20 Aug 2017
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई । मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कोटपूतली विधानसभा संयोजक वैभव गहलोत एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया थे । वक्ताओं ने स्व. गांधी को सूचना क्रांति का जनक बताते हुए भारत के विकास में स्व. गांधी के योगदान को अतुलनीय बताया । स्व. गांधी ने तकनीकी शिक्षा एवं कम्प्यूटर शिक्षा के माध्यम से आधुनिक भारत की नींव रखी थी । अतिथियों ने स्व. गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी । इस दौरान कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में पधारने पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार।