30 Dec 2018
दिनांक 30 दिसम्बर 2018 वार रविवार मेरे लिए जीवन की अविस्मरणीय तारीख सिद्ध हुई। केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण बाद आज मैं विधानसभा क्षेत्र अंता से पहली बार रूबरू हुआ। इस दौरान मैं यह देखकर काफी गदगद हुआ, कि क्षेत्र के किसान, बुजूर्ग, माताएं-बहनें, युवा साथी अपना व्यक्तिगत कामकाज छोड़कर मेरे स्वागत-अभिनंदन में दौड़े चले आए। उनकी आत्मिक भावनाएं एवं समर्पण भाव देखकर मेरी आंखें छलछला गयी। अंता शहर में दिपावली एवं होली का मिश्रित वातावरण देखने को मिला। इससे पहले मैंने जीवनसंगिनी उर्मिला एवं पुत्र यश के साथ पलायथा श्रीगणेश मंदिर पर पूजा-अर्चना की और इसके ठीक बाद ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। पलायथा बस स्टेण्ड पर नागरिक अभिनंदन समारोह में जिला काॅग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज-शाहबाद विधायक निर्मला सहरिया सहित डीसीसी तथा अंता ब्लाॅक की सम्पूर्ण टीम मौजूद रही। मैं दोहराना चाहूंगा कि विधानसभा क्षेत्र अंता के बुजुर्गों, माताओं-बहनों, किसानों, युवा साथियों, समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं की आत्मिक प्रार्थना तथा मेहनत का परिणाम है, कि मुझे न केवल अंता से अप्रत्याशित एवं अभूतपूर्व जीत का सौभाग्य प्राप्त हुआ, बल्कि जन-जन के आर्शीवाद से ही राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री का पद मिला। इसका सम्पूर्ण श्रेय विधानसभा क्षेत्र अंता के मतदाताओं को जाता है। मैं ईश्वर को साक्षी मानते हुए भरोसा दिलाता हूॅ, कि अंता क्षेत्र में एक-एक परिवार और उनके परिजनों, पड़ोसियों एवं ग्रामवासियों की सेवा में कोई कसर नहीं रखूंगा। इस विधानसभा क्षेत्र के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं, जिसका निवर्हन मैं जीवनभर करता रहूंगा। मेरा परिवार भी अंता क्षेत्र का सदैव ऋणी रहेगा। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress