14 Jun 2018
प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक ऑपरेशन थियेटर में आग लगने की घटना अत्यंत चिंतनीय है। जिस रूप में आग से आईसीयू में धुआं भर गया.... परिजन मरीजों को कंधों पर उठाकर दौड़े और जिस रूप में अफरा-तफरी मची वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बीच यह राहत की बात रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ... लेकिन अस्पताल के स्तर पर आग पर काबू पाने के कोई इंतजाम न होना बेहद बड़ी लापरवाही है। आग में दोनों ऑपरेशन थियेटर और वहां की सभी लाइनें, इलेक्ट्रिक लाइन, कम्प्यूटर और अन्य सामान जलकर खाक होने की जानकारी मिली है जिससे अब करीब एक माह तक कोई ऑपरेशन नहीं हो सकेंगे। एसएमएस अस्पताल जो की प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है वहां ऐसी अव्यवस्था और हादसे प्रदेश की ठप्प चिकित्सा व्यवस्था और लचर स्थिति का प्रमाण हैं, सरकार त्वरित रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि मरीजों को परेशानी न हो।