Back To Profile
27 Aug 2017
लोक देवता वीर तेजाजी की जयंती पर उनकी जन्मस्थली खरनाल में होने वाली पारंपरिक तांगा दौड़ के पुन: आयोजन को लेकर राज्य सरकार से निरंतर निवेदन किया जा रहा है, लेकिन सरकार का उदासीन रवैया उचित नहीं है। राज्य सरकार की नीयत हो तो तांगा दौड़ आयोजन का रास्ता निकाला जा सकता है । कल मैंने डीडवाना में मीडिया के समक्ष फिर अपनी बात दोहरायी है कि यह तांगा दौड़ लोक संस्कृति व आस्था से जुड़ी है । सरकार को इसकी मंजूरी का मार्ग बनाना चाहिए ।