04 Jul 2018
प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जयपुर के कानोता में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना वीभत्स एवं शर्मनाक है। भाजपा सरकार में छोटी बच्चियों के उत्पीडन की घटनाऐं भयावह रूप से बढ़ती जा रही हैं। बच्चियों के परिजनों में असुरक्षा की भावना फ़ैल रही है और समाज में एक प्रकार की बेचैनी है कि एक महिला मुख्यमंत्री के होने एवं तमाम वादों और आश्वासनों के बावजूद राज्य सरकार ऐसी घटनाओं पर नियन्त्रण लगाने में क्यों नाकाम साबित रही है। ऐसा लगता है कि सरकार ने एक कडा क़ानून बनाकर अपने दायित्व को पूर्ण समझ लिया हो लेकिन इससे बच्चियां महफूज़ नहीं की जा सकतीं। दुष्कर्म का शिकार हुई अस्पताल में भर्ती पीड़ित बच्ची के इलाज का पुख्ता प्रबंध हो एवं परिवार को न्याय मिले।