23 Aug 2017
छात्र जीवन उमंग और उत्साह से भरपूर होता है। कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी कैंपस में हम जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर अनुभव प्राप्त करते हैं और चुनाव भी उसी का एक महत्वपूर्ण भाग है। आने वाले छात्रसंघ चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार घोषित किये हैं। मैं अध्यक्ष, महासचिव एवं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपक मीणा, मानवेन्द्र बुड़ानिया और महिमा चौधरी को शुभकामनाएं देता हूँ और छात्र - छात्राओं से इनके समर्थन की अपील करता हूँ। मैं राजस्थान में एनएसयूआई के संस्थापक सदस्यों में रहा हूँ एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स कौंसिल के प्रेजिडेंट (1975–76) एवं एनएसयूआई राजस्थान के सेक्रेटरी (1974–78) के साथ मैंने अन्य भी पदों पर कार्य किया है। आशा है एनएसयूआई पैनल को अच्छा समर्थन प्राप्त होगा और सभी चुने हुए प्रतिनिधि विद्यार्थी हितों के लिए काम करेंगे।