Back To Profile
03 Sep 2019
कल #लक्ष्मणगढ़ के #भूमा_बड़ा गावं की शहीद नोपाराम राज.आदर्श उ. मा.विद्यालय में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर भूमा बड़ा में इसी माह पशु उप स्वास्थ केन्द्र शुरू करवाने,बासनी मे उप स्वास्थ केन्द्र ,स्कूल मे 43 लाख रूपये की लागत से 4 कक्षा कक्ष व चार दिवारी की मरम्मत,इसी सत्र से कृषि विषय खोले जाने, एवम खेड़ी ढुकिया में इसी माह ट्यूब वैल शुरू करवाने की घोषणा की । इस दौरान फतेहपुर विधायक हाकम अली जी एवम अनेकों प्रबुद्धजन मौजूद थे। इस सम्मान के लिए ग्रामीणजनों का बहुत बहुत आभार ।