31 Aug 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनके निधन से देश ने एक महान राजनीतिज्ञ और विचारक को खो दिया है। गरिमामय व्यक्तित्व के धनी प्रणब दा ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से देश के समृद्ध संसदीय लोकतंत्र का गौरव और बढ़ाया। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में श्री मुखर्जी जिस भी पद पर रहे वहां उन्होंने अपनी विशिष्ट कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में उनका योगदान महत्वपूर्ण है, उनके निधन से बेहद आघात लगा है और हम सब दुखी हैं। भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी एक कुशल राजनेता, अपनी बुद्धिमत्ता तथा राष्ट्रीय हितों एवं लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों एवम देशवासियों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस दुःखद समय में संबल दें एवम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। #PranabMukherjee