04 Jan 2020
राजस्थान और विशेषकर जोधपुर के लोग उदारमना और मानवता के लिए समर्पित हैं। समाज सेवा यहां की तासीर में है। यहां के लोगों ने प्रदेश, देश और विदेश में कई रूपों में समाज सेवा के कार्य किये हैं। जोधपुर के चौखा क्षेत्र में नेत्रहीन विकास संस्थान द्वारा नवनिर्मित ‘अजय लीला विशिष्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय‘ भवन का लोकार्पण के अवसर पर आमजन को सम्बोधित किया। संस्थान की संचालक श्रीमती सुशीला बोहरा ने जज्बे के साथ नेत्रहीनो के लिए कार्य किया है। उनकी अगुवाई में इस संस्थान ने नेत्रहीनों, मूक-बधिरों के लिए समर्पित भाव से बेहतरीन काम किया है। इसी प्रकार बासनी तंबोलियान में भी मूक-बधिरों की सहायतार्थ काम हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों को हर संभव सुविधाएं दी जा रही हैं। दिव्यांग भी कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का कुशलतापूर्वक संचालन करते हैं। ऎसे विशेष योग्यजनों को और अधिक सुविधाएं तथा अवसर देने की आवश्यकता है। राज्य सरकार बचपन से ही मूक-बधिर बच्चों को उपकरण सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवा रही है। दिव्यांग जनों की सहायता के लिए किसी तरह के धन की कमी आने नहीं दी जाएगी। जोधपुर में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों तथा दिव्यांगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के साथ जयपुर में बैठक करके उनकी आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा। राज्य सरकार ने पूर्व में भी दिव्यांगों की संस्थाओं के शिक्षकों को राजकीय सेवा में समायोजित कर लिया था।