01 Jan 2020
आज यहां निवास पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आए लोगों ने नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सभी से आत्मीयता से मिले और शुभकामनाएं देने के साथ ही उनका मुंह मीठा कराया। राज्यमंत्रिपरिषद के सदस्यों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के पदाधिकारियों, महिलाओं, किसानों, बच्चों, युवाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रदेशभर से आए लोगों ने मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दीं। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेेता रहे बच्चों ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। उनकी हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। नए वर्ष में प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि हम सभी समावेशी सोच के साथ सबको साथ लेकर आगे बढ़ें और राज्य के उत्थान में भागीदार बनें।