04 Feb 2020
बीकानेर शहर में अगले चालीस वर्षों तक पीने के पानी की कोई कमी न हो इसके लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है। बीकानेर में रिजर्व वायर का निर्माण करवाने के साथ-साथ फिल्टर प्लांट और पुरानी पाइप लाइन बदलने सहित अन्य कार्य भी शामिल किए जाएंगे। भीनासर में उच्च जलाशय बन रहा है और बंगला नगर में भी एक टंकी का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण होने वाला है। इसी तरह शहर के बाहरी क्षेत्रों में जहां-जहां पानी की उपलब्धता में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है या हो सकती है, उन स्थानों को चिन्हित कर वहां जरूरत के मुताबिक टंकियों का निर्माण करवाया जा रहा है। बीकानेर के गंगाशहर में चांदमल बाग के पास जहां पानी एकत्रित हो रहा है उस पानी को पंपिंग करने और फिल्टर गोचर तक पहुंचाने का कार्य भी आरयूआईडीपी के माध्यम से शीघ्र किया जाएगा। इस कार्य पर 16 करोड रूपये खर्च होंगे इसमें से 10 करोड आरयूआईडीपी देगा और 6 करोड रुपए नगर विकास न्यास से व्यय किए जाएंगे। इस तरह इस पानी की निकासी के लिए आर्थिक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं।