31 Jan 2019
आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हाल में चिकित्साधिकारियाें की बैठक को संबोधित किया। आमजन में स्वाइन फ्लू से बचाव के प्रति जागरूकता होना जरूरी है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सकाें को प्राथमिकता से कार्य करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। समस्त जिला मुख्यालयों पर स्वाइन फ्लू संबंधित जांच केन्द्र खोले गए हैं। इससे स्थानीय स्तर पर मरीजाें को जांच की सुविधा मुहैया हो रही हैं। स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होना अवश्य चुनौती है, लेकिन यह लाइलाज नही है। इससे बचाव के लिए आमजन में जागरूकता होना बेहद जरूरी है।