28 Sep 2019
गांधी जी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे राजस्थान में प्रोग्राम चल रहा है और मेरा पहला प्रोग्राम भीलवाड़ा में है जहां मैं हाजिर हो सका और आप सबको देख कर के इस हॉल में, इस हॉल का शिलान्यास मैंने ही किया था यहां पर आप जिस रूप में बैठे हुए हैं बेहद खुशी हो रही है। जिस प्रकार महात्मा गांधी ने अपना जीवन जिया उन्होंने कहा मेरा जीवन ही मेरा संदेश है उसी संदेश को आगे पहुंचाने के लिए आपने प्रयास किया है। मेरा आप सभी से, नौजवानों से आग्रह है जीवन आप महात्मा गांधी की जीवनी, "सत्य के प्रयोग" अवश्य पढ़ें..इससे आपकी जिंदगी की सोच, आपका व्यवहार, आपका व्यक्तित्व और आपका कृतित्व सब बदल जाएगा यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।