Back To Profile
22 May 2022
होटल क्रिमसन पार्क जयपुर में ऑल इंडिया हज कमेटी के चैयरमेन जनाब एपी अब्दुल्लाकुट्टी जी के राजस्थान तशरीफ़ लाने पर मौजिज हज़रात के साथ उनका इस्तकबाल किया। राजस्थान के हाजियों के आराम दायक सफर और उनकी सुविधाओं में इजाफा के लिए उनसे वार्ता हुई और मांग करी की हाजियों की रिपोर्टिंग दिल्ली की जगह जयपुर से हो और उन्हें बसों द्वारा जयपुर से दिल्ली ले जाया जाये, वेक्सीनेशन कैम्प भी राजस्थान में हो। इस दौरान राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन जनाब रफीक खान साहब, राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली साहब एवं शहर के मोजिज हज़रात मौजूद रहे।