Back To Profile
28 May 2019
आज #राजस्थान_स्टेट_ओपन स्कूल की #कक्षा_12 का परिणाम जारी किया गया । इस वर्ष परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग के टॉपर पराक्रम सिंह सिंह शेखावत(87.2%) एवं महिला वर्ग की टॉपर वीनस विश्नोई (81.8%) को क्रमशः एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार, जिसकी राशि हाल ही में 21,000 की गई थी, दी जाएगी । दोनों टॉपर्स को फ़ोन पर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। सभी सफल विद्यार्थियों को बहुत बधाई।