Back To Profile
28 Aug 2017 Rajasthan
28/08/2017 सरकार की उदासीनता एवं विकास विरोधी मानसिकता के चलते वर्तमान समय विद्यार्थी, युवा, हर, ग्रामीण, महिला इत्यादि सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है। हर परिवर्तन की दिशा विद्यार्थी और युवा वर्ग ने तय करी है। आगामी समय में यह महत्वपूर्ण दायित्व विद्यार्थियों एवं युवाओं को निभाना होगा। इसी उम्मीद के साथ मैं प्रदेश का विद्यार्थियों से अपील करता हूँ कि 28 अगस्त एवं 4 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनावों में आप उचित फैसला कर नेशनल स्टूडेंटस यूनियन अॉफ इंडिया (NSUI) के प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनायेंगे।