Back To Profile
26 Sep 2019
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आज भारतीय सिने इतिहास के मशहूर अभिनेता देव आनंद पर डाक विभाग द्वारा जारी कवर का विमोचन किया। द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर सोसायटी द्वारा देवानंद की यादों पर तैयार सोवेनियर का भी लोकार्पण किया। देव साहब आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। उनकी फिल्मों, अभिनय और जीवन संदेश को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में मशहूर फिल्म अभिनेत्री जीनत अमान, जयपुर के महापौर श्री विष्णु लाटा, माननीय मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री गोविंद शर्मा सहित गणमान्य लोग और सिने व कला प्रेमी उपस्थित थे।