12 Aug 2017 Rajasthan
प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की स्थिति से आमजन में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गयी है। राजधानी जयपुर में आये दिन होने वाली लूट, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं जयपुर पुलिस आयुक्तालय की नाकामी को दर्शाती है। शुक्रवार को जयपुर में एक निजी कम्पनी में कार्यरत युवती का हॉस्टल से अपहरण करने की घटना शर्मसार करने वाली है। अपहरण, मारपीट और छेडछाड के इस प्रकरण में अपहृत युवती को चलती कार से कूदकर अपनी आबरू बचानी पडी। पुलिस प्रशासन इस घटना से जुडे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे। आदतन अपराधियों के कारनामों के बावजूद भी वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं, जो चिन्ता का विषय है। सजायाफ्ता अपराधियों द्वारा संगठित गिरोह के तौर जेल से आपराधिक गतिविधियां सरेआम संचालित की जा रही हैं और लोगों को डरा-धमकाकर चौथ वसूली की जा रही है।