Back To Profile
13 Feb 2020
#WorldRadioDay सूचना, जानकारी और मनोरंजन के अत्याधुनिक माध्यम आने के बाद भी रेडियो की प्रासंगिकता बनी हुई है। बतौर मास मीडिया रेडियो की पहुंच पूरी दुनिया में है और संचार का सशक्त एवं बेहद सस्ता यह माध्यम ग्रामीण और दूरदराज के निवासियों के लिए उपयुक्त है जो कि लोगों के शैक्षिक स्तर के मुताबिक उन्हें सार्वजनिक परिचर्चाओं के लिए एक मंच मुहैया कराता है। मैं स्वयं रेडियो सुनता हूँ और महसूस करता हूँ आज भले ही संचार के अत्याधुनिक माध्यम हमारे पास हों लेकिन रेडियो की अपनी भूमिका बनी रहेगी। यह समाज में अवेयरनेस के प्रसार का भी एक अहम माध्यम है।