14 Jun 2017
किसानों की मांगों को लेकर आज सीकर में आयोजित " आक्रोश रैली " में भाग लिया । एआईसीसी के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे जी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जी के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में सभी जिलों में कांग्रेसजनों ने किसानों की मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया । किसान हमेशा से कांग्रेस पार्टी की शक्ति का आधार रहे हैं और किसानों की तरक्की से कांग्रेस का सदैव मजबूत रिश्ता रहा है। लेकिन भाजपा ने किसानों को सदैव छला है, राजस्थान में साढ़े तीन साल से यही हो रहा है और मध्य प्रदेश में किसानों की आवाज गोली से दबाई जा रही है । केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों की मांगों के समाधान पर दिशाहीन है । कर्जा माफी, कृषि उत्पाद का उचित मूल्य, फसल खराबे का मुआवजा, कृषि हेतु सिंचाई व बिजली किसी भी मुद्दे पर भाजपा की सोच साफ नहीं है । सीकर में जुटे हजारों किसानों की मौजूदगी का संदेश स्पष्ट है कि देश व प्रदेश का किसान भाजपा के कुशासन के खिलाफ कमर कस चुका है । किसानों को उसका वाजिब हक मिलना ही चाहिए ।