NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    13 May 2020

    राजस्थान सरकार में हमारे खास #सहयोगी कैबिनेट #मंत्री_मास्टर श्री #भँवरलाल_जी_मेघवाल साहब जी का अचानक स्वास्थ्य ख़राब होने की खबर से बेहद चिंतित हूं। मेरे संज्ञान में लाया गया है, कि #सामाजिक_न्याय एवं #अधिकारिता मंत्री श्रीमंत #मेघवाल जी की बुधवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। तदुपरांत उन्हें #सवाई_मानसिंह_अस्पताल में भर्ती करवाया गया। असल में शाम को चक्कर आने की शिकायत पर परिजन उन्हें मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बाद में एसएमएस लाया गया है। अभी उनकी तबीयत स्थिर है। मैं परम पिता परमेश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। गौमाता की कृपा से वह जल्द स्वस्थ हो जाएं, यही मंगल शुभेच्छा रखता हूँ। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan