03 Feb 2019
आज केकड़ी क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में 18 करोड़ 28 लाख की राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। पालिका बाजार, भैरों गेट, कोटा रोड़, शाहपुरा मालपुरा चैराहा, कोहड़ा, पारा, मीणों का नया गांव, भाड़ावास, राजपुरा, टांकावास, धूंधरी सहित विभिन्न स्थानों पर हुए भव्य स्वागत से अभिभूत हूं। राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को विकसित करने के लिए कृत संकल्पित है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। केकड़ी में भी जिला स्तरीय अस्पताल का स्वप्न पूरा हो गया है। यहां भी हजारों लोगों को जिला स्तरीय अस्पताल की सुविधाएं मिलेगी। हमने केकड़ी में जिला स्तरीय अस्पताल बनाने का संकल्प लिया था। केकड़ी क्षेत्र की जिला मुख्यालय से काफी दूरी है। इस कारण बीमार व्यक्ति जिला स्तरीय सुविधाओं का पूरा उपयोग नही कर पाता है। अब जिला स्तरीय अस्पताल होने से क्षेत्र के निवासियों को सुविधाएं केकड़ी में ही सुलभ होने लगेगी। आसपास के जिलों के व्यक्ति भी इससे लाभान्वित होंगे। जटिल रोगों के उपचार एवं आॅपरेशन भी यहां किए जा सकेंगे।#kekri #ajmer #rajasthan