Back To Profile
11 Nov 2017 Rajasthan
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने बार-बार भाजपा द्वारा आधी अधूरी तैयारी के साथ लगाये हुए GST पर सरकार को घेरा। इसी के चलते, सरकार ने GST दर को 177 वस्तुओं पर दर को घटाने का फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी ने लगातार सरकार को चेताया था कि यह टैक्स सरल होना चाहिये जिससे आमआदमी एवं छोटे व्यापारियों को राहत मिले परंतु सरकार ने विपक्ष की आवाज़ को अनसुना कर 4 टैक्स दर एवं रिटर्न प्रक्रिया को complicated बना दिया। लगातार विरोध झेल रही सरकार ने अब गुजरात चुनाव नज़दीक देख कर आज कई वस्तुओं की टैक्स दरो को कम कर दिया।