Back To Profile
04 Dec 2017 Rajasthan
राज्य में आरटीडीसी द्वारा संचालित 15 होटल-मोटल बंद करने के बाद और 2 बेशकीमती सम्पत्तियों में घाटा दिखाकर निजीकरण के भेंट चढ़ा दिया गया। रोडवेज में भी घाटा दिखाया जा रहा है। सरकारी विद्यालय हो या स्वास्थ्य केंद्र सब में यही बहाना देकर या तो इनको बंद किया जा रहा है या निजी हाथो में सौंपा जा रहा है। राज्य में आर्थिक स्तिथि इतनी कमज़ोर कैसे हो गई है? सरकार से हम इस मुद्दे पर श्वेत पत्र की माँग करते है।