Back To Profile
22 Aug 2018 Jaipur
ईद-उल-जुहा की तहेदिल से मुबारकबाद। ईद-उल-जुहा हमें सच्चाई की राह में चलते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है। यह एक ऐसा मुकद्दस महीना है जिसमें दुनिया के तमाम मुस्लिम भाई-बहन मक्का और मदीना में हज करने का अहम फर्ज अदा करते हैं। मैं दुआ करता हूं कि तमाम हाजियों की इबादत मुल्क की बहबूदी के लिए कबूल हो और सबको हज का यह मुबारक मौका नसीब हो। #EidMubarak