Back To Profile
24 Jan 2020
राजस्थान के बच्चों को संविधान की मूल भावना से परिचित करवाने के उदेश्य से सरकार ने 26 जनवरी 2020 से राजस्थान के सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन का निर्णय लिया है।भारत एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। छात्र संविधान की इस प्रस्तावना का पाठ करेंगे ताकि वे इसका महत्व समझें।