12 Apr 2019
आज श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री भरतराम मेघवाल जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से भरतराम मेघवाल जी को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की एवं सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, "हमारी सरकार को राजस्थान में बने हुए 3 महीने हो गए और राहुल गांधी जी ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उनको हमने बखूबी निभाए हैं चाहे किसानों की कर्ज माफी हो, युवाओं को रोजगार भत्ता देने की बात हो या फिर वृद्धजनों की पेंशन में बढ़ोतरी करने का वादा हो। बीजेपी सरकार ने लगातार 5 सालों में लोकतंत्र की संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है। आने वाला लोकसभा चुनाव हमारे सामने चुनौती पूर्ण है|"