29 May 2020
राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ द्वारा आज मुख्यमंत्री राहत कोष कोविद-19 में 11 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भेंट किया गया। संघ द्वारा व्यक्तिगत, उपखंड तथा जिला स्तर पर भी नकद व खाद्य सामग्री के रूप में सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इससे पूर्व भी मेरे आह्वान पर राज्य के राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने क्रमशः पांच व तीन दिन का वेतन और व्यक्तिगत स्तर पर सी एम राहत कोष में सहयोग राशि जमा करवाई है। अनेक निजी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने भी इस कोष में अपने स्तर पर सहायता राशि भेंट की है। इसके अतिरिक्त, कोरोना महामारी के दौरान राज्य के सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालययों के परिसर, होस्टल, हॉस्पिटल आदि को भी क्वारन्टीन व आइसोलेशन सेन्टर्स के रूप में उपयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर श्री नवरंग चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान निजी कॉलेज संघ, श्री पीयूष धुकिया अध्यक्ष झुंझुनू जिला, डॉ कुलदीप कुलहरी अध्यक्ष टोंक जिला, डॉ कुलदीप महुआ प्रवक्ता, श्री विशाल महला प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री रामचंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री और श्री आनंद स्वरूप प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद रहे ।