31 Jan 2019
जयपुर में एच.सी.जी. अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। राज्य सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना शुरू की थी। यह एक बेहतरीन योजना है, जिसके अच्छे परिणाम मिले। इसकी सफलता को देखते हुए गुजरात सहित देश के 18 राज्यों की सरकारों ने इस योजना का अध्ययन करवाया। प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई अच्छे प्राइवेट अस्पताल शुरू हुए हैं, लेकिन आवश्यकता यह है कि गरीबों को इन अस्पतालों में सस्ता इलाज सुलभ हो। गांवों में बेहतर इलाज सुलभ नहीं होने से आज भी लोग तकलीफ में है। हमारी सरकार का यह प्रयास है कि दूर-दराज के क्षेत्रों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं कि वहां चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ रूके और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दें। लोगों को यह समझना चाहिए कि सरकारी अस्पतालों में भी अच्छा इलाज मिलता है। प्राइवेट अस्पताल से मरीजों की इलाज तक पहुंच बढ़ जाती है। कैंसर का बढ़ता प्रकोप चिंतनीय है, प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में इसके मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। कैंसर विशेषज्ञ इसके कारणों को जानने के लिए सर्वे करवाएं। कैंसर का इलाज बहुत महंगा है। यह कैसे सस्ता हो इसके लिए प्रयास जरूरी हैं। राज्य सरकार वाणिज्यिक आधार के बजाय ‘न लाभ, न हानि‘ के सिद्धांत पर कार्य करने वाले ऐसे चिकित्सा संस्थानों को हरसम्भव मदद देने का प्रयास करेगी। अस्पताल प्रबंधकों को गरीबों और बिना सिफारिश वाले मरीजों को निःशुल्क इलाज सुलभ करवाने की मंशा भी रखनी चाहिए। राज्य सरकार मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को मिलाकर ऐसा प्रयास करेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिल सके, इसके लिए अनावश्यक औपचारिकताओं को भी समाप्त किया जाएगा।