07 Oct 2019
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के हृदय रोग विभाग में 5 करोड रूपये की लागत से बनी नई कैथ लैब का लोकार्पण किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह को सम्बोधित किया। इस कैथ लैब से हृदय रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। हमारी सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बना रही है। अब इस अस्पताल में ‘लीनियर एक्सेलेटर‘ की स्थापना की जा रही है जिसके लिए हमने 31 करोड रूपए की राशि स्वीकृत भी कर दी है। इससे क्षेत्र के कैन्सर रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिलने लगेगा। पिछले कार्यकाल में हमने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना लागू की थी। इस योजना की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की। कई राज्यों ने इसमें रूचि भी दिखाई। हमारी सरकार अब इस योजना को और मजबूत बना रही है। कई गंभीर बीमारियों की दवाएं हम निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। हमारी सरकार ने सिलिकोसिस रोगियों को सम्बल देने के लिए नीति बनाई है। जिसमें पांच लाख रूपये तक की सहायता दी जा सकती है। हम चाहेंगे कि यह रोग हो ही नहीं, इसके लिए खान मालिकों को पाबंद करेंगे कि ऐसे उपकरणों का उपयोग करवाया जाए ताकि खान श्रमिकों में यह रोग पैदा नहीं हो। समारोह में उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी और विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने भी विचार व्यक्त किए। विधायक श्री महेन्द्र विश्नोई, श्री किसनाराम विश्नोई, श्री हीरालाल मेघवाल, सुश्री दिव्या मदेरणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।