Back To Profile
30 Aug 2017 Rajasthan
30/08/2017 जयपुर, जालौर, उदयपुर की गौशालाओ मे गायें तड़प-तड़प कर मर गई और सरकार ने सुध नहीं ली। एक तरफ राज्य में गौ-रक्षा के नाम पर हत्या कर दी जाती है वही हज़ारों गायें देखभाल के अभाव में मर जाती है। राज्य में गौ-मंत्रालय होने एवं गायों की देखभाल के लिये स्टांप डयूटी पर 10% सरचार्ज लगाने के बावजूद गायों की देखभाल में खामियाँ क्यूँ है?