24 Apr 2020
माहे रमज़ान की शुरूआत पर सभी को मुबारकबाद, पूरी दुनिया में अभी कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है, ऐसे में मेरी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान रोज़ा इफ्तार घर पर रहकर करें और साथ ही नमाज़ें, तरावीह घर पर ही अदा करें। लॉकडाउन की अवधि के दौरान रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने एवं भीड़ इकट्ठी करने से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखें ताकि कोरोना का कम्यूनिटी संक्रमण रोकने में अभी तक मिली कामयाबी को प्रदेश में बरकरार रखा जा सके। रमज़ान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम भाई-बहन नमाज़ एवं कुरआन की तिलावत के बाद अल्लाह से दुआ करें कि पूरी दुनिया में फैली कोविड-19 महामारी खत्म हो और जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं उन्हें शिफा मिले। #ramadan #ramzaan #covid19 #dausa #lalsot #plmeena