19 Dec 2019
युवा पीढ़ी आने वाले कल का भविष्य है। राज्य सरकार स्र्टाटअप की दिशा में आगे बढ़ रहे युवाओं को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं रखेगी। युवाओं का आह्वान है वे सूचना प्रौद्योगिकी एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए स्टार्टअप शुरू करें, राज्य सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राजस्थान इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप एक्सपो का अवलोकन कर समारोह को सम्बोधित किया। युवाओं के इस कार्यक्रम में आकर एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला है। यह उत्साह देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को युवा शक्ति पर पूरा विश्वास था। युवाओं को भागीदारी देने के उद्देश्य से मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष करने का ऎतिहासिक फैसला लिया था। देश को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना उन्होंने देखा था, सूचना क्रांति उसी का परिणाम है। सरकार आमजन से किये वादे पूरा करने का हरसम्भव प्रयास कर रही है। इस दिशा में युवाओं और उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई नीतियां और योजनाएं प्रारम्भ की हैं। एक्सपो में प्रदर्शित युवाओं के स्टार्टअप इनोवेशन की सराहने हैं अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आगे आएं।