27 Jul 2017
श्रधांजलि सभा के बाद घर लौट रहे जिन सैकड़ो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था,उन्हें आज तक रिहा नही किया गया है | राज्य की भाजपा सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सर्व जाति संघर्ष समिति के साथ सरकार ने जो समझौता किया है ,राजधर्म के अनुसार उस समझौते की पालना करते हुए,प्रदेश भर में गिरफ्तार जेलों मे बंद सभी लोगों को रिहा कर,जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज किये गये है उन सभी लोगों से मुकदमे हटाने की कार्यवाही करके राज्य सरकार समझौते की पालना करे | खाचरियावास ने कहा आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण की सीबीआई जांच देने के बाद ही यह समझौता हुआ था की सभी लोगों को रिहा कर दिया जाएगा सभी लोगो पर से मुकदमे हटा लिए जाएंगे |इसके बावजूद राजस्थान की सरकार और पुलिस प्रशासन की नीयत ठीक नही है , लोगों को डराया धमकाया जा रहा है तथा गिरफ्तार लोगों को रिहा नही किया जा रहा है | खाचरियावास ने कहा कि पुलिस जिस तरह की कार्यवाही बदले की भावना के अनुसार कर रही है उससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है | उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है यदि सभी गिरफ्तार लोगों को रिहा करके मुकदमे नही हटाए तो सरकार के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा | सरकार के मंत्री ,विधायक और मुख्यमंत्री जहाँ भी जाएंगे उनका वहाँ विरोध एवं घेराव किया जाएगा