Back To Profile
22 Mar 2020
#RajasthanLockDown को लेकर शिक्षा विभाग में आदेश जारी|31 मार्च तक सभी कार्मिकों को #WorkFromHome के आदेश हैं,लेकिन आपतकाल की इस स्थिति में ज़रूरत पड़ने पर जिला कलेक्टर्स व DEOs किसी भी कार्मिक को फील्ड ड्यूटी पर लगा सकते हैं|मुझे विश्वास है की राष्ट्रनिर्माण करने वाले शिक्षक कोरोना संक्रमण के रोकथाम में अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास करते हुए अपना सहयोग करेंगे |इस मौके पर मैं तमाम DEOs से भी अपेक्षा करता हूँ की ऐसे सभी ज़िलों में जहाँ शिक्षक बंधुओं को फील्ड ड्यूटी पे लगाया जा रहा है वहां इन सभी शिक्षकों की सुरक्षा का ध्यान सबसे पहले रखा जाये |