NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    27 Apr 2020

    प्रदेश में दिनांक 01 मई 2020 से किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीद प्रारम्भ हो रही है । इसके लिए बीकानेर जिले के किसानों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी पटवारियों को पटवार मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए है । साथ ही आज से पटवारी किसानों को गिरदावरी नकल गांव में ही उपलब्ध करवाएंगे। इसके बाद किसान समर्थन मूल्य के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे ।