05 Dec 2016
आज मैंने एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री टीकाराम जुली जी ने तिजारा स्थित फुल्लावास मे इसा खाँ सरपंच के भतीजे की शादी मे शिरकत की। तत्पश्चात किशनगढ़ मे बी.पी.सुमन जी के यहाँ कुआँ पूजन के कार्यक्रम मे शिरकत की। इस दौरान हमने SBI बैंक के ATM के वहाँ लगी लंबी कतार मे नोटबंदी की वजह से परेशान लोगो के साथ उनकी परेशानियों को समझा। इस दौरान उनके साथ जिला प्रमुख रेखा राजू यादव जी, पूर्व जिला प्रमुख श्री दीप चंद खेरिया जी, श्री सूर्य देव जी बारेठ ,कांग्रेस जिला प्रवक्ता श्री संजीव जी बारेठ जी,मुन्नी गुर्जर जी,गिरीश डाटा जी, हरिशंकर रावत जी,अखिलेश कौशिक जी, संजय यादव जी ,उस्मान खान जी ,अंकित गोयल जी, सुन्दर पटेल जी,उमेश यादव जी,राजेंद्र सिंघल जी,गब्बर सिंह जी ,मनोज सैनी जी एवम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।