Back To Profile
01 Sep 2019
गुनेसरी स्व.श्री छोटे लाल चतुर्वेदी जी(गुनेसरी वाले )की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशाल पौधारोपण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुँचकर शिरकत करते हुए स्व. श्री छोटे लाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावनापूर्वक श्रद्धांजलि दी और वृक्षारोपण किया।इस दौरान स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं 51 क़िलों की माला एवं साफा पहनाकर जो अपार प्यार और स्नेह मुझे दिया गया उसके लिए मैं स्व.श्री छोटे लाल चतुर्वेदी जी के सुपुत्रों एवं समस्त गुनेसरी ग्राम वासियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हुँ और आशा करता हुँ की यह प्यार और स्नेह हमेशा बरक़रार रहेगा।