12 Sep 2019
आज पाली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की संवेदनशीलता से गरीब व असहाय व्यक्ति की समस्याओं की सुनवाई कर तत्काल समाधान करें, जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। जिले में संचालित पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, टोल प्लाजा, धर्म कांटे, बाट माप का नियमित निरीक्षण करें जिससे आमजन के साथ किसी प्रकार से ठगी न हो सके।और कहा कि एफसीआई से प्राप्त खाद्य सामग्री गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए एवं रसद अधिकारी गेहूं की जांच कर निर्धारित समयावधि में गेहूं का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत ब्लॉक वाईज शिविर आयोजित कर बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर योग्य एवं पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ें। साथ ही कहा कि लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों की दुकानों एवं अवकाश पर गए राशन डीलरों को निरस्त कर नई भर्ती करें। अनुकम्पात्मक नियुक्ति के बकाया प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जिले में बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें ताकि जरूरतमंद को रोजगार मिल सके।