16 Sep 2019
राजस्थान में जबसे बरसात का दौर शुरू हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी और मास्टर भँवरलाल मेघवाल, आपदा प्रबंधन मंत्री जी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री जी ने कहा की नॉर्म्स के अकॉर्डिंग सर्वे भी होगा और टाइमली सब को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मंत्रीजी, चीफ सेक्रेट्री राजस्थान, प्रमुख शासन सचिव आपदा प्रबंधन के साथ में सभी जिलों में संपर्क में है। मध्य प्रदेश और राजस्थान की स्थिति बनी उसको लेकर के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय कमलनाथ जी से बातचीत करी और हमारे चीफ सेक्रेटरी वहां के चीफ सेक्रेटरी के संपर्क में है। साथ ही चीफ सेक्रेटरी भारत सरकार, दिल्ली के भी संपर्क में है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के अंदर व्यवस्था के रूप में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे। यहाँ पानी मध्यप्रदेश से बहकर आ रहा है, 2 दिन पहले ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ था पता नहीं धौलपुर का क्या होगा या कोटा की साइड में क्या होगा वह स्थिति फॉर्चूनेटली नहीं बनी है, पानी का स्तर नीचे आने लग गया है, साथ ही बरसात अब और कम हुई है, उससे उम्मीद करते हैं कि अब कोई संकट नहीं आएगा, वैसे फोरकास्ट है अभी भी कि 48 घंटे में बरसात ज्यादा हो सकती है उस पर हम लोग निगाह रखे हुए हैं। चारों ओर से हम लोगों ने ऐसी व्यवस्था करी है और यह हमारा फर्ज है कि ऐसे वक्त में लोगों की सरकार मुस्तैदी से देखभाल करें और लोग चिंतित नहीं हो, अगर किसी भी प्रकार का संकट भी आएगा तो सरकार सभी के साथ खड़ी मिलेगी। बच्चे आज भी वहां पर फंसे हुए हैं टीचर साथ में है, सरकार की तरफ से पूरी व्यवस्था है, वहां के गांव वालों ने भी अच्छी व्यवस्था करी है खाना पहुंचाने की और लगातार वहां संपर्क में हमारे लोग बने हुए हैं। वहां संभावनाओं का पता लगाएंगे कि हेलीकॉप्टर से संभव है क्या और बच्चों की स्थिति क्या है, पानी हो सकता है आज शाम तक ही उतर जाए तो और बात है, यदि नहीं तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी सरकार करेगी और बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा। कोटा में नुकसान पर धारीवाल जी ने कहा कि जब बरसात का दौर खत्म हो जाएगा तो सर्वे होगा, गिरदावरी गांव में होगी फसलों की जैसे सोयाबीन के बारे में कहा गया है, मोठ के बारे में कहा गया है कोई नुकसान हुआ है तो सर्वे करके जो संभव होगा हम लोग पूरी मदद करेंगे। राहत पैकेज में जो नॉर्म्स बने हुए हैं भारत सरकार के बने हुए हैं, स्टेट गवर्नमेंट के नॉमस बने हुए हैं, नॉर्म्स के अकॉर्डिंग उनको पहले भी कभी कमी आने नहीं दी और अब भी नहीं आने देंगे। केंद्र से भी कोई पैकेज कि बात पर मुख्यमंत्री जी बोले कि जब सर्वे होगा तो नेचुरल है कि केंद्र सरकार के पास भी ज्ञापन जाएगा उनसे पैकेज देने की बात की जाएगी, कितना नुकसान हुआ है उसका पहले सर्वे होगा उसके बाद आगे बात बढ़ेगी। उन्होंने बताया की कोटा में अधिकारियों की मीटिंग करी है, सभी लोग पूरी तरह से मुस्तैद है और चाक-चौबंद व्यवस्था की है इन लोगों ने। यहां पर भी कोई जनहानि नहीं हुई है तो मैं समझता हूं कि ओवर आल स्थिति कंट्रोल में है।