15 Aug 2017
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई। एक लंबे संघर्ष एवं बलिदान के बाद हमारा देश आज़ाद हुआ और यह आजादी हमारे लिये अनमोल है। आज़ादी के समय धर्मनिरपेक्षता, समानता, सहनशीलता जैसे मूल्यों की स्थापना की गई थी और यह मूल्य आज भी उतने ही प्रासंगिक है। वैश्विक पटल पर हम इन मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। बदलते हुए समय की माँग के साथ, कदम से कदम मिलाते हुए उस स्वप्न को भी साकार करना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं असंख्य स्वतंत्रता सैनानियो ने आज़ाद भारत की कल्पना करते हुए देखा था। आज ही के दिन सन 1947 में अग्रणी विकसित देश की नींव रखते हुए प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरु जी ने सामाजिक सुधार को विकास का अभिन्न अंग बताया था। आज स्वतंत्रता दिवस पर हमारी प्रतिज्ञा अधूरी रह जाती है यदि हम इन दोनों पहलुओं में से किसी भी एक पहलू को अनछुआ छोड़ देते है। आइए, हम प्रतिज्ञा करते है कि राष्ट्र निर्माण के लिये हम सदैव समर्पित रहेंगे और किसी भी सामाजिक अन्याय के सम्मुख झुकेंगे नहीं। जय हिंद!