14 Sep 2019
बीते दो दिनों में धौलपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में जल भराव की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रबन्धन बल (एसडीआरएफ) सहित अन्य राहत एजेन्सियों की टीमें भेजी जाएं तथा धौलपुर में आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी रखी जाए। धौलपुर जिले के प्रभारी सचिव मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करें। अधिकारियों ने बताया कि प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अब स्थिति सामान्य हो रही है। इन दोनों जिलों सहित करौली और सवाईमाधोपुर के प्रभारी सचिवों को भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रदेश के कुछ जिलों में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश होने तथा मध्यप्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान की ओर पानी छोड़े जाने से धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं, जो पानी में फंसे लोगों को तुरन्त सहायता उपलब्ध कराएंगी। बैठक में आपदा प्रबन्धन एवं राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता, शासन सचिव जल संसाधन एवं शासन सचिव आपदा प्रबन्धन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।