23 Sep 2020
राज्य के 37 नवस्थापित राजकीय महाविद्यालयों के लिए "एक व्यक्ति एक पुस्तक दान" अभियान के काफ़ी उत्साहवर्धक परिणाम आ रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य नव स्थापित महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाना है। जिसमें राजकीय महाविद्यालय देशनोक की नोडल अधिकारी डॉ. शालिनी मूलचंदानी के नेतृत्व में इस अवसर पर डूंगर महाविद्यालय के डॉ. अविनाश जोधा एवं डॉ. राजेश भाकर ने अपने निजी संकलनों से लगभग 400 पुस्तकें भेंट कर ज्ञानार्थीयो के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। इनके अतिरिक्त, राजकीय डूंगर महाविद्यालय व राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर के अनेक प्राध्यापकों का भी अनुकरणीय योगदान रहा। ऐसे सकारात्मक कार्य विद्यार्थी हित में निरन्तर जारी रहें।