01 Jul 2018
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रेवड़ियों का नाम देने वाली श्रीमती वसुंधरा राजे जहां एक तरफ चुनावी वर्ष में वृद्धावस्था पेंशन ले रही विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर इसका चुनावी फायदा उठाने की फिराक में हैं वहीं दूसरी तरफ डेढ़ लाख से अधिक विधवा बुजुर्ग महिलाओं के पेंशन आवेदन अभी तक लंबित पड़े हैं। वृद्ध विधवा महिलाएं अपनी पेंशन के लिए चक्कर काट रही हैं, ई मित्र संचालक द्वारा उनसे पैसे लेने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन पेंशन स्वीकृत नहीं हो रही। इस सरकार की नीयत ही आम जन को लाभ देने की नहीं रही, अपना प्रचार कैसे किया जा सके बस यहीं तक इनकी प्राथमिकताएं समाप्त हो जाती हैं। यही वजह है की पूरे कार्यकाल में वृद्ध जन, विकलांग, विधवा आदि पेंशन के पात्र लोग परेशान होते रहे हैं, जिसकी जानकारियां समय-समय पर सामने आती रही लेकिन सरकार कोई समाधान नहीं कर पाई।