NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    14 Mar 2020

    आप सब के आशीर्वाद से सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हमें पहले वर्ष में मुख्य निम्न घोषणाऐं/स्वीकृतियाँ/शुभारंभ करने में कामयाबी मिली है : -सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में 15 वर्ष बाद 2 करोड 70 लाख की लागत से 6 उच्च जलाशयों का निर्माण -बनास नदी पर भारजा नदी के समीप एनिकट निर्माण के लिए 33 करोड की स्वीकृति जिससे शहर ग्रामीण क्षेत्र का जलसंकट हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा -नगर परिषद क्षेत्र में चार प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 1 करोड 35 लाख -सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज निर्माण के लिए 340 करोड की स्वीकृति -मलारना डूंगर में नवीन पंचायत समिति का व विधानसभा क्षेत्र में 18 नई ग्राम पंचायतों का गठन -मलारना डूंगर में नवीन राजकीय महाविद्यालय -मलारना चौड स्थित पीएचसी में ट्रोमा सेंटर -जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की स्थापना -गांवों में 99.30 लाख की पेयजल के लिए टैंक सहित सौर उर्जा चलित बोरिंगों की स्वीकृति -मलारना डूंगर पंचायत समिति में 100 करोड के विकास कार्यो की स्वीकृति -सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत सड़के -छोटा राजबग का सौंदर्यकरण -27 साल बाद सवाई माधोपुर शहर बाज़ार की मुख्य सड़क तोड़कर दुबारा कार्य महीने भर में शुरू होने जा रहा है; लागत 1 करोड़ 40 लाख इनके सिवाय शिक्षा क्षेत्र में बंद स्कूल दुबारा खोले जा रहे है, क्रमोन्नित किए जा रहे है एवं मेडिकल क्षेत्र में कई PHC प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र खोले जा रहे है वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गाइड फ़ीस एवं जिप्सी गाड़ी की मॉडल कंडिशन भी बड़ा दी गई है और शीघ्र रणथंभौर द्वार का शिलान्यास एवं ई.डी.सी गाइड भर्ती होगी l सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास के लिए में हमेशा तत्पर,अग्रसर हूँ l सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों को बधाई