20 Feb 2020
#RajasthanBudget राज्य के विकास को समर्पित बजट । आज माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी द्वारा विधानसभा में आज बजट 2020-21 प्रस्तुत किया गया, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण 3 लाख 10 हजार करोड़ के कर्ज एवं लगभग 15 हजार करोड़ के बकाया भुगतान के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने यह बजट राज्य के विकास एवं उज्ज्वल भविष्य को समर्पित बनाया है, जिसमें दर्शाए सात संकल्पों के माध्यम से राज्य के किसान, युवा, महिलाओं, व्यवसायी, श्रमिक, विद्यार्थी, राज्य कर्मचारी आदि प्रत्येक वर्ग की मांग एवं समस्याओं को पूर्ण ध्यान में रखते हुये तथा राज्य के निवासियो पर किसी प्रकार का नया कर न लगाते हुये उनके विकास एवं सुविधाओं के लिये भरपूर वित्तीय व्यवस्था की है। बजट में न केवल इस वर्ष बल्कि भविष्य को ध्यान में रख कर दूरगामी नीतियाँ एवं योजनाऐं शामिल की गई है, जिससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होगा।’’ ‘माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्तुत बजट में उच्च शिक्षा को और बेहतर, आधुनिक तकनीक, नवाचारो युक्त एवं रोजगारोन्मुखी बनाने हेतु Skill Enhancement And Employable Training Programme के अन्तर्गत 10 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था, महाविद्यालयों में शिक्षण को आधुनिक बनाने के लिये ऑन लाईन/ऑफ़ लाईन विडियों लेक्चर की उपलब्धता के लिये राजीव गांधी ई-कन्टेन्ट बैंक की स्थापना, गत बजट में खोले गऐ नवीन महाविद्यालयों को पूर्ण संसाधन युक्त करना तथा भवन एवं स्टाफ नियुक्ति, जयपुर में कोचिंग हब बनाये जाने का प्रस्ताव, नवीन महाविद्यालय खोले जाने के लिये नई नीति जारी करना आदि बिन्दुओं को शामिल किया गया है, जिससे उच्च शिक्षा में गुणात्मक एवं परिमाणात्मक प्रगति सुनिश्चित होगी।’ बजट में बीकानेर के लिये कैंसर जांच हेतु PET-CT Scan मशीन एवं Organ Retrieval Centre स्वीकृत किया गया है, सड़कों के नवीनीकरण हेतु 7 करोड़ 50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है, पूगल रोड बीकानेर पर कृषि मण्डी स्वीकृत की गई है, बीकानेर के अभिलेखागार में संरक्षण कार्यो हेतु राशि का प्रावधान किया गया है, बीकानेर में शहीद स्मारक निर्माण आदि भी शामिल किये गये है, इसी प्रकार राज्य के युवाओं के लिये 53 हजार 181 सरकारी भर्तियों का प्रावधान किया गया है। किसानो के लिये कृषक कल्याण कोष में वृद्धि, युरिया एवं डी.ए.पी. के कोटे में वृद्धि, 100 नवीन गौण मण्डी, किराये पर कृषि उपकरण हेतु 100 कस्टम हायरिंग केन्द्र, 44 नई स्वंतत्र मण्डियां, कृषि भूमि आवंटियो को बकाया किश्ते 30.12.2020 तक जमा कराने पर ब्याज की छूट दी गई है, राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, रियल स्टेट को मंदी से उबारने के लिये डी.एल.सी. दरों में 10 प्रतिशत कमी, 167 अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालय एवं 66 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक कैडर का सर्जन, 50 हजार नये कृषि कनेक्शन, पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़ तक ईनामी राशि, 500 संविदा कोचो की नियुक्ति, बच्चों के लिये 100 करोड़ रूपये का नेहरू बाल संरक्षण कोष, 48 नये कोर्ट की स्वीकृति, अल्पसंख्यक विद्यार्थियो हेतु आवासीय विद्यालय एवं बालिका छात्रावास, चिकित्सा क्षेत्र में निरोगी राजस्थान प्रबंधन कोष, डिजिटल हैल्थ सर्वे व निःशुल्क दवाईयों की संख्या 709 तक पहुंचाना, दुर्घटना में घायलो की जीवन रक्षा के लिये निजी अस्पतालो में चिकित्सा का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के सभी वर्गो के सर्वागीण विकास को ध्यान रख कर योजनाओं को लागू करने का प्रावधान किया गया है, इस दृष्टि से अत्यंत संतुलित एवं उत्कृष्ट बजट है, जिसका राज्य की जनता मुक्त हृदय से स्वागत करती है।