31 Jan 2017
आज दिनांक 31.01.2017 को मैं और कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री टीकाराम जुली जी सुबह अलवर शहर स्तिथ भूरा सिद्ध मंदिर मे नवनिर्मित मंदिर के हवन यज्ञ मे शामिल हुए। तत्पश्चात दुर्घटना में घायल हुए जिला कांग्रेस महासचिव श्री रिपुदमन गुप्ता जी के निवास जाकर उनकी कुशलक्षेम जानी। उसके बाद कॉमर्स कॉलेज,अलवर के छात्रसंघ कार्यालय के उदघाटन मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलायी एवं कॉलेज परिसर मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात ग्राम डडीकर(अलवर ग्रामीण) मे विशाल मेला एवम भंडारा कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अत्तिथि शिरकत की। इस दौरान जिलाप्रमुख रेखा राजू यादव जी,अजित यादव जी, सहित कांग्रेस पदाधिकारी गण, एवम सदस्य गण मौजूद रहे।