Back To Profile
07 Apr 2020
राजीव गाँधी करियर गाइडेंस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिये करियर मार्गदर्शन की सुविधा यूट्यूब सीरीज के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।आने वाले हफ्तों के सेशन में करियर प्लानिंग,पोर्टल का उपयोग,कॉलेज चयन,एग्जाम व छात्रवृति के बारें में जानकारी दी जायेगी। सेशन 1 का टॉपिक : करियर पोर्टल से 546 प्रकार के करियर के बारें में जानें Youtube channel: https://bit.ly/youtubechannelrajcareer छात्रों और शिक्षकों से अनुरोध है कि वे YouTube लाइव सेशंस में शामिल हों, हर मंगलवार और शुक्रवार 4:00-5:00 PM लाइव सेशन से जुड़ें www.rajcareerportal.com