Back To Profile
01 Nov 2018
सरदार पटेल की सबसे बड़ी विरासत थी कि आजाद भारत में जो संस्थाएं है, वो स्वाधीन हों, Autonomous हों। संस्थाएं भारत के लोकतंत्र को मजबूत करें। इस सरकार ने उन संस्थाओं को पिछले 53 महीने में कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अब आज जो आरबीआई के साथ हो रहा है वो उस प्रक्रिया में सबसे नया उदाहरण है। मोदी सरकार देश की हर संस्था को धराशाई करना चाहती है, हर संस्था को नेस्तनाबूत करना चाहती है। देश के संस्थानों को कुचलने का षड्यंत्र चल रहा है। यह लोकतंत्र पर प्रहार है, इसका कांग्रेस पूरी तरह से मुकाबला करेगी।