Back To Profile
09 Nov 2017 Rajasthan
प्रधानमंत्री ने किसानों को चुनाव में वादा किया कि फसल का दाम लागत का डेढ़ गुना करके तय होगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब कहते हैं 2022 में किसान की आय दुगुनी कर देंगे वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हाड़ौती के किसानों के बीच जाकर कहते हैं कि जादू का डंडा नहीं जो घुमा दूं। क्या यह किसान का उपहास नहीं है, किसान को किए गए वादे आप निभा नहीं रहे ऊपर से उनको चुभने वाली बात कहते हो - किसान को हल्के में लेना भाजपा को भारी पड़ेगा।